इस आधुनिक समय की बिना टेक्नोलॉजी के कल्पना भी नहीं कर सकते हैँ .हम अपनी हर कार्य के लिए इसी टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहते है चाहे दिन की शुरुआत में टूथब्रश हो या कुछ और करना हो.जैसे जैसे इसने अपना विकास किया वैसे वैसे इसने हमारी जीवन यापन प्रभाव डाला है जिससे हमारी जीवन शैली और बेहतर होती गयी. बदलते वक़्त के साथ कुछ टेक्नोलॉजी और भी बेहतर होती चली गयी, कुछ पुरानी होती गयी जो अब शायद विलुप्त हो या विलुप्ती के कगार पर खड़ी है. चलिए एक नज़र डालते हैँ ऐसी टेक्नोलॉजी पर जो आने वाले समय में हमें देखने को ना मिले. ..
1. अलार्म घड़ी (Alarm clock) विकास शील होते गए टेक्नोलॉजी ने सबसे अधिक नुकसान इसे ही पहुँचाया है. कुछ साल पहले हम एक निर्धारित वक्त पर उठने या कोई काम करने के लिए अलार्म घड़ी किया सहायता लेनी होती थी . लेकिन आज के समय में इसकी जगह मोबाइल फोन्स ने ले ली है. ये लगभग लगभग विलुप्त हो गया है .
2. ऑडियो कैसेट (Audio cassettes ) इस क्रम में ऑडियो कैसेट दूसरे स्थान पर है. लगभग डेढ़ दशक पहले गानों एंव आवाज़ का संग्रह करने का अच्छा और सरल माध्यम था. लेकिन CD और DVD disk जैसे advance technology ने इसे चलन से बाहर कर दिया है.
3. टेलीग्राम (Telegram ) जी हाँ टेलीग्राम जिसे तार या विद्युतसंदेश भी कहा जाता है .एक समय था जब बेहद कम समय में एक जगह से दूसरी जगह सन्देश भेजने के लिए इस माध्यम का प्रयोग किया जाता था. लेकिन आज एडवांस और बेहतर तकनीक के वजह से विलुप्त हो गया है
4. टेलीफोन (Telephone ) समय का एक दौड़ था जब हम अपने परिवार, दोस्त या ऑफिस के कार्य के लिए कहीं बात करनी होती थी तो टेलीफोन ही एक मात्र साधन था जो हमें अपनों से बातचीत करवाता था. Smart phones की दुनिया इसे बीते दौर की बना के छोड़ दिया है.
5. रेडिओ (Radio) मनोरंजन और देश दुनिया की खबरों का सबसे सस्ती और सुगम साधन होने वाली रेडियो आज विलुप्त होने को है. हालांकि Radio station तो आज भी है और अपने कार्यक्रम नियमित तौर पर प्रसारित भी करते है. लेकिन सुनने वाले ने अब रेडियो किया जगह mobile phones या digital साधनों का उपयोग करने लगे हैं.
6. डेस्कटॉप मॉनिटर (Desktop monitor ) कंप्यूटर ने तो अपनी सफऱ desktop monitor से ही शुरू की थी. लेकिन निरंतर विकास करते रहने के कारण अब यह सिर्फ लैपटॉप पर ही है . डेस्कटॉप अब सिर्फ ऑफिसों में सिमट कर रह गयी है.
7. भौतिक मुद्रा (Physical money ) हालांकि भौतिक मुद्रा का चलन तो वर्तमान में हो रहा है. लेकिन बीते एक कुछ सालों में जिस प्रकार plastic money (credit card, debit card) एवं electronic money (net banking, mobile wallet and apps) चलन बढ़ा है उससे तो यही लगता है कि आने वाले कुछ सालों में भौतिक मुद्रा भी यादें बनकर रह जाएगी .
वैसे तो और भी बहुत कुछ है इस श्रेणी में जिस पर विचार किया जा सकता है. अब आप बतायें कि इस श्रेणी में और किस -किस को जोड़ा जा सकता है .और इनमे से ऐसी कौन सी चीज है जो आपके नजरों से गायब हो गया है.
>
1. अलार्म घड़ी (Alarm clock) विकास शील होते गए टेक्नोलॉजी ने सबसे अधिक नुकसान इसे ही पहुँचाया है. कुछ साल पहले हम एक निर्धारित वक्त पर उठने या कोई काम करने के लिए अलार्म घड़ी किया सहायता लेनी होती थी . लेकिन आज के समय में इसकी जगह मोबाइल फोन्स ने ले ली है. ये लगभग लगभग विलुप्त हो गया है .
2. ऑडियो कैसेट (Audio cassettes ) इस क्रम में ऑडियो कैसेट दूसरे स्थान पर है. लगभग डेढ़ दशक पहले गानों एंव आवाज़ का संग्रह करने का अच्छा और सरल माध्यम था. लेकिन CD और DVD disk जैसे advance technology ने इसे चलन से बाहर कर दिया है.
3. टेलीग्राम (Telegram ) जी हाँ टेलीग्राम जिसे तार या विद्युतसंदेश भी कहा जाता है .एक समय था जब बेहद कम समय में एक जगह से दूसरी जगह सन्देश भेजने के लिए इस माध्यम का प्रयोग किया जाता था. लेकिन आज एडवांस और बेहतर तकनीक के वजह से विलुप्त हो गया है
4. टेलीफोन (Telephone ) समय का एक दौड़ था जब हम अपने परिवार, दोस्त या ऑफिस के कार्य के लिए कहीं बात करनी होती थी तो टेलीफोन ही एक मात्र साधन था जो हमें अपनों से बातचीत करवाता था. Smart phones की दुनिया इसे बीते दौर की बना के छोड़ दिया है.
5. रेडिओ (Radio) मनोरंजन और देश दुनिया की खबरों का सबसे सस्ती और सुगम साधन होने वाली रेडियो आज विलुप्त होने को है. हालांकि Radio station तो आज भी है और अपने कार्यक्रम नियमित तौर पर प्रसारित भी करते है. लेकिन सुनने वाले ने अब रेडियो किया जगह mobile phones या digital साधनों का उपयोग करने लगे हैं.
6. डेस्कटॉप मॉनिटर (Desktop monitor ) कंप्यूटर ने तो अपनी सफऱ desktop monitor से ही शुरू की थी. लेकिन निरंतर विकास करते रहने के कारण अब यह सिर्फ लैपटॉप पर ही है . डेस्कटॉप अब सिर्फ ऑफिसों में सिमट कर रह गयी है.
7. भौतिक मुद्रा (Physical money ) हालांकि भौतिक मुद्रा का चलन तो वर्तमान में हो रहा है. लेकिन बीते एक कुछ सालों में जिस प्रकार plastic money (credit card, debit card) एवं electronic money (net banking, mobile wallet and apps) चलन बढ़ा है उससे तो यही लगता है कि आने वाले कुछ सालों में भौतिक मुद्रा भी यादें बनकर रह जाएगी .
वैसे तो और भी बहुत कुछ है इस श्रेणी में जिस पर विचार किया जा सकता है. अब आप बतायें कि इस श्रेणी में और किस -किस को जोड़ा जा सकता है .और इनमे से ऐसी कौन सी चीज है जो आपके नजरों से गायब हो गया है.
Comments
Post a Comment