Mother's day

एक नारी की अनेकों  स्वरुप होते हैं ये माँ होती हैं, बहन होती हैं, पत्नी होती हैं, दोस्त होती हैं. और आज हम नारी के ही एक रूप को  Mother's Day के रूप में मना रहे हैं. विश्व की ज्यादातर देश हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को mother's day रूप में मनाते हैं. जिनमें से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत ,कनाडा, न्यूज़ीलैण्ड जैसे देश आते हैं. इस बार इस वर्ष 12 मई को mother's day पड़ा है .जहाँ खाड़ी देशों में 21मार्च को mother's day मनाते हैं, वहीं यूरोप के देशों में 8 मार्च को ही mother's day मनाते हैं.
                                       Mother's day माँ और बच्चे दोनों के लिए अति महत्वपूर्ण दिन होता है,क्योंकि इस दिन बच्चे अपनी माँ से खुलकर व्यक्त कर पाते हैं कि माँ तुम मेरे लिए कितनी खास हो, तुम ना होती तो मै कुछ भी ना होता. तुम्हारे बगैर मेरी अस्तित्व ना होती, मेरी हस्ती ना होता. माँ तुम मेरी दुनिया हो , मेरा सबकुछ हो.
                                       और आज पूरी दुनिया इस गरिमापूर्ण दिन को संसार के सभी माताओं को समर्पित कर Mother's day रूप में मना रहे हैं. यूँ तो साल का हर दिन उनके लिए एक समान ही होता है लेकिन mother's day का दिन उन्हें खास अनुभव करा सकते हैं. उनके लिए इन बिन्दुओ का उपयोग कर सकते हैं ....

1. Tea in bed उनके दिन की शुरुआत bed tea से कीजिये, इससे आश्चर्य और प्रसन्नता दोनों ही होंगी. इनके बाद उनके लिए उनके पसंद का breakfast तैयार करें ,उन्हें breakfast कराये .यकीन मानिये उन्हें बहुत अच्छा महसूस होगा. उन्हें आप पर और खुद पर गर्व महसूस होगा.

2. Give leave on today  आज उन्हें पूरी तरह छुट्टी दे दीजिये . घर के सारे काम किचन से लेकर साफ सफाई तथा आँगन तक सारे काम खुद करें. सबके लिए खाना बनाये mom की पसंद का तो जरूर बनाये .उन्हें आज गौरवान्वित महसूस कराये की वो आपकी माँ हैं.

3. Spent today with her आज का पुरा दिन उन्हें समर्पित कर दें .. अगर आप Office worker हैं तो आज छुट्टी ले लें. उन्हें समय दें, बातें करें . उनका हर काम पुरा में मदद करें , उनके साथ shopping पर जाएं ,उन्हें अच्छा लगेगा.

4. Give the gift अगर आप अपने mom की पसंद जानते हैं तो वो चीज गिफ्ट कर सकते हैं. या फिर आपकी mom की खरीदने का सोच रही है तो वो आप उन्हें सरप्राइज गिफ्ट कर सकते हैं.
                       वैसे तो हम चाहे जितना भी कर लें उनके लिए सब कम है, उनके प्यारऔर त्याग का तुलना भी नहीं कर सकते हैं . उन्होंने हर परिस्थिति में हमें खड़े रहने में सक्षम बनाया .उन्ही के बदौलत आज हम हम हैं.साल हर दिन एक समान है उनके लिए , कम से कम दिन उनके नाम करें,  उन्हें महसूस कराये कि आप कितनी स्पेशल हो हमारे लिए. इसी के साथ आप सबों को Mother's day शुभकामनायें.

🌺🌺🌹🌹HAPPY MOTHER'S DAY🌹🌹🌺🌺

Comments

Popular Posts