विश्व के सर्वश्रेष्ठ spinner SHANE KEITH WARNE आज 4 March 2022 ko 52 वर्ष की आयु में संसार को अलविदा कह गए. उनके निधन से न केवल Australia cricket बल्कि क्रिकेट जगत के लिए कभी न भर पाने वाला नुकसान पहुंचा है. 13 September 1969 में जन्मे warne ने 1992 में भारत के ही खिलाफ अपनी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. अपने पहले ही मैच में 2 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर दिया. श्रीलंकाई spinner मुरलीधरन के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने cricket career में 1000 विकेट का आंकड़ा पार किया.
अपनी उंगलियों का जादू बिखेरने वाले Shane warne ने अपने test cricket में 145 मैच खेलकर 708 wicket लिए हैं. अपने 16 साल की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट career में 194 One day मैच में 293 विकेट लिए हैं.
MATCHE WICKET BALL CATCH RUN
Test 145 708 40705 125 3154
ODI 194 293 10642 80 1018
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद Shane warne Thailand में अपने आवास में रह रहे थे, जहाँ 4 March को हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गयी. हमेशा से सबके favorite रहे Warne की कमी क्रिकेट जगत को खलती रहेगी. Warne की गेंदबाजी की विशिष्ट कौशल नयी पीढ़ी के गेंदबाजों को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. अंत में दबे मन से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
⚘⚘ओम शांति ओम ⚘⚘
⚘⚘RIP SHANE WARNE ⚘⚘
Comments
Post a Comment